प्रवेश नियम


1. सभी प्रवेशार्थी अपना आवेदन पत्र स्वच्छ एवं पूर्ण रूप से भरकर तथा पूर्व में उत्तीर्ण की गयी समस्त परीक्षाओं की अंक तालिकाओं की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करके जमा करे |
2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के प्रवेशार्थी आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करें |
3. प्रवेश के समय सभी प्रवेशार्थियों को अपनी समस्त मूल अंकतालिकाएं, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र एवं पिछली संस्था का चरित्र प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
4. कोई अभ्यर्थी इस महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में तभी प्रवेश पा सकता है जबकि वह -
                    (क) माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेश के प्रभावी हो |
                    (ख) बी० ए० प्रथम वर्ष बी० ए० द्वितीय वर्ष एवं बी० ए० तृतीय ररश में प्रवेश पूर्व परीक्षाफल के आधार पर होंगे |
                    (ग) कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स (ओ लेवल) में प्रवेश पाने के लिए इण्टरमीडिएट परीक्षा किसी वर्ग से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
                    (घ) शासन की आरक्षण नीति के अन्तर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नियमानुसार आरक्षण उपलब्ध है |

5. छात्र अथवा छात्रा अपनी साइकिल स्कूटर अन्य वाहन निर्धारित कालेज के स्थान पर रखें | ऐसा न करने पर उचित दण्ड के भागीदार होंगे |
6. प्रत्येक छात्र/छात्रा पासपोर्ट आकार के दो फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे तथा एक फोटो आवेदन में निर्दिष्ट स्थान पर चस्पा करेंगे |
7. यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश के समय आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो प्राचार्य उसे स्वेच्छा से इस शर्त पर प्रवेश देंगे कि वह 15 दिन कि अवधि में अपने प्रमाणपत्र तथा अन्य अभिलेख सम्बन्धित कार्यालय में प्रस्तुत करेगा |

परिचय-पत्र

1. परिचय-पत्र हस्ताक्षर के लिये प्रत्येक छात्र/छात्रा को व्यक्तिगत रूप से चीफ प्राक्टर कार्यालय में उपस्थित रहना होगा |
2. परिचय-पत्र की सभी प्रविष्टियों को पूरा करना अनिवार्य होगा |